रीवा में 20 केन्द्रों में होगी लोक सेवा आयोग की पात्रता परीक्षा

मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 15 दिसम्बर को राज्य पात्रता परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है। इसके लिए 20 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 8482 आवेदक परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा की निगरानी के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरूण पाण्डेय को संभागीय पर्यवेक्षक बनाया गया है।

इस संबंध में परीक्षा प्रभारी तथा संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा के लिए महारानी लक्ष्मीबाई कालेज आफ टेक्नालाजी इटौरा बाईपास, सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल नेहरू नगर, सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल निराला नगर, कन्या महाविद्यालय कोठी कंपाउण्ड, शासकीय मॉडल साइंस कालेज, सीक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल स्टेशन रोड तथा बाल भारती स्कूल सिरमौर चौराहा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह शासकीय मार्तण्ड हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक एक, मॉडल स्कूल रीवा, पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज करहिया, सीएम राइज पीके स्कूल सिरमौर चौराहा, टीआरएस कालेज, उमादत्त स्मृति हाई स्कूल ढेकहा, गीतांजलि पब्लिक स्कूल सिविल लाइन तथा गवर्मेंट मार्तण्ड स्कूल क्रमांक दो स्टेडियम को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। बीएनपी मेमोरियल स्कूल जेल रोड, गवर्मेंट हायर सेकण्डरी स्कूल गुढ़ चौराहा तथा सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल धोबिया टंकी को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now