जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभान्वित विभिन्न श्रेणियों के परिवारों को हर माह उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न दिया जा रहा है। खाद्यान्न का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से किया जाता है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने खाद्यान्न वितरण की निगरानी के लिए तहसीलवार दल तैनात किए हैं। दल में संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक, सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक तथा सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक को शामिल किया गया है। कलेक्टर ने कहा है कि तैनात दल उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करके खाद्यान्न तथा नमक के भौतिक स्टाक का भण्डार पंजी से मिलान कर सत्यापन करें। वितरण और भण्डारण में अंतर पाए जाने पर अधिक खाद्यान्न को जब्त कर राशि वसूली की कार्यवाही करें। साथ ही पीओएस मशीन के स्टाक में भी संशोधन कराएं। जिला आपूर्ति नियंत्रक सात दिवस में उचित मूल्य दुकानों का सत्यापन कराकर प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
