कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण न करने पर तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिन की समय सीमा में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने तहसीलदार जवा राजेन्द्र शुक्ला को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी न करने तथा नायब तहसीलदार मनिकवार शारदा प्रसाद प्रजापति को निवास प्रमाण पत्र समय में जारी न करने पर नोटिस दिया है। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जवा राहुल पाण्डेय को विवाह पंजीयन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, जन्म प्रमाण पत्र प्रदान करने सहित सात आवेदनों के लंबित रहने पर नोटिस दिया है।
Post Views: 79