जिले में कल रोजगार मेले का आयोजन

रीवा। बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प ने दिए निर्देश

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर 4 नवम्बर को रोजगार मेला आयोजित किया गया है। रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय एवं वर्क-टू गेदर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि उपरोक्त रोजगार मेले में 12 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। रोजगार मेला कृषि महाविद्यालय पड़रा में आयोजित होगा। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए बेरोजगार युवक-युवतियां 4 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक अपना पंजीयन कराना होगा।

क्या लेकर पहुँचे मेले में

उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा उसके बाद आईटीआई एवं डिप्लोमा हो। उसकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो। उन्होंने बताया कि कंपनी में चयन के उपरांत अभ्यर्थी को 8 हजार से 25 हजार रूपये तक वेतन एवं परिलब्धियां दी जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज के 2 फोटोग्राफ लेकर आये।

कौन-कौन सी कंपनी हैं शामिल

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में वर्क टू गेदर रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, प्रगतिशील बायोटेक, गुड वर्कर टेक्नोलॉजी प्रा. लि. जबलपुर, बजाज एलायंस रीवा, जस्ट डायल रीवा, एडगनेशा प्रॉपर्टी प्रा. लि. रीवा, भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा, शिवशक्ति बायोटेक जबलपुर, सिम्हा सिक्योरिटी सर्विसेस, अनुसुईया सिक्योरिटी सर्विसेस एवं अर्बन एण्ड रूरल बैंक रीवा।

सूचना : विंध्य अलर्ट मीडिया देश भर से नियुक्ति शुरू कर चुकी है। आप भी अपने जिले तहसील के लिए अप्लाई कर सकते हैं click here

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now