विकासखण्डों में होंगी बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठकें

जिले के सभी विकासखण्डों में खण्ड स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इस संबंध में अग्रणी बैंक प्रबंधक जगमोहन कुमार ने बताया कि रायपुर कर्चुलियान में 19 नवम्बर, गंगेव में 20 नवम्बर, सिरमौर में 21 नवम्बर, त्योंथर में 22 नवम्बर, रीवा में 25 नवम्बर तथा जवा में 27 नवम्बर को बैठकें आयोजित की जा रही हैं। सभी बैठकें जनपद पंचायत कार्यालय सभागार में आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। बैठक में स्वामित्व योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्टैण्डअप इंडिया योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, फसल बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना की समीक्षा की जाएगी। विकासखण्ड के सभी बैंक शाखा प्रबंधक तथा विकास विभाग के संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now