राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अवसर पर स्पेशल कवर जारी किया गया

राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन 7 से 11 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस दौरान डाक सेवाओं में हुए नवाचार के बारे में जागरूकता और ग्राहक आधार का विस्तार करने संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी क्रम में 8 अक्टूबर को फिलोटेली दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुर्वा जलप्रताप पर विशेष आवरण (स्पेशल कवर) का अनावरण सांसद श्री जनार्दन मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में भारतीय डाक की बढ़ती भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया जाता है। पुर्वा जल प्रपात हेतु डाक विभाग द्वारा जो पहल की गयी है वह रीवा के पर्यटन के विकास एवं उनके प्रचार-प्रसार के लिए अभिनव पहल है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधान डाकघर परिसर में पौधा भी रोपित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाक अधीक्षक एस.के. राठौर ने कहा कि डाक सप्ताह के दौरान हर दिन को एक विशेष उत्पाद या सेवा के तौर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय डाक सप्ताह का उद्देश्य आमजन के दैनिक जीवन, व्यापार और सामाजिक व आर्थिक विकास में डाक सेवाओं की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में प्रदीप गौतम सुमन सहित डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। आभार प्रदर्शन रजनीश कुमार तिवारी पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर द्वारा किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now