नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन 30 अक्टूबर तक

जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा नवी एवं ग्यारहवीं में रिक्त स्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन 30 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकता है। इसके लिए चयन परीक्षा 8 फरवरी 2025 को निर्धारित परीक्षा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में प्राचार्य नवोदय विद्यालय मनीष कुमार तिवारी ने बताया कि कक्षी नवीं में प्रवेश के लिए आवेदक को जिले का मूल निवासी तथा वर्ष 2024-25 सत्र में शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा आठवीं में अध्ययनरत होना चाहिए। उसकी जन्मतिथि एक मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच होना चाहिए। इसी तरह कक्षा ग्यारहवीं के लिए विद्यार्थी को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिन जिलों में नवोदय विद्यालय हैं ऐसे किसी भी जिले के शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत होना चाहिए। उसका जन्म एक जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच का होना चाहिए। परीक्षा के आवेदन पत्र तथा पंजीयन के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट नवोदय डॉट जीओभी डॉट इन पर पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now