डायलिसिस मशीनों के मेन्टीनेंस के लिए 6 दिन बंद रहेगी डायलिसिस

सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय रीवा के नेफ्रोलॉजी विभाग अंतर्गत संचालित डायलिसिस यूनिट निरंतर रूप से मरीजों की डायलिसिस सेवा प्रदान कर रही है। प्रतिदिन चिकित्सालय में 40 से 50 मरीजों की डायलिसिस की जाती है। एक वर्ष में लगभग 12 हजार रोगियों को डायलिसिस की सुविधा दी जा चुकी है। मशीनों के मेन्टीनेंस तथा उन्हें विसंक्रमित करने के लिए 16 सितंबर से 21 सितंबर तक डायलिसिस की सुविधा बंद रहेगी। शासन के निर्देशों के अनुसार  संक्रमण की रोकथाम के लिए यह करना आवश्यक है। डायलिसिस सेवा प्रदान करने वाली मशीन लाइंस इत्यादि को डिसइन्फेक्शन करना या संक्रमण रहित करना आवश्यक होता है। इस संबंध में नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर रोहन द्विवेदी ने बताया कि डायलिसिस सेवा मेडिकल कालेज के मेडिसीन विभाग में भी संचालित है। वह पूर्ववत चलती रहेगी। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी आकस्मिक डायलिसिस सुविधा आईसीयू में मिलती रहेगी। मशीनों का मेन्टीनेंश होने के बाद 22 सितंबर से डायलिसिस की सुविधा पहले की तरह संचालित होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now