रीवा में विकास के कार्य ईश्वर की कृपा से ही हो रहे हैं – उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल हाउसिंग बोर्ड तिराहे में नवनिर्मित श्री हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना तथा आरती करके हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में पिछले दो दशक में तेजी से विकास हुआ है। रीवा का विकास ईश्वर की कृपा से ही संभव हो पाया है। मैं हनुमान जी और सभी देवताओं से रीवा, विन्ध्य और पूरे प्रदेश पर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करता हूँ। रीवा में अधोसंरचना विकास के साथ-साथ धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में भी लगातार विभिन्न आयोजनों के माध्यम से नए वातावरण का निर्माण हो रहा है। समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्र, पार्षदगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now