कई दुकान संचालकों द्वारा बालू गिट्टी गिराकर आधे से ज्यादा सड़क को बाधित करने की कहानी कई बार सुनने में आई। कई बार समझाइस के बाद कुछ लोगों द्वारा तो सड़क से मॉल हटा लिया गया लेकिन कुछ दुकानदारों का मॉल अभी भी सड़कों पर पड़ा बताया जा रहा है।
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक सोहागी से बड़ागांव मुख्य मार्ग में पड़ने वाली ग्राम पंचायत मंझिगवा में संचालित सत्यम ट्रेडर्स के संचालक द्वारा आधे से ज्यादा सड़क में बालू गिट्टी गिराकर आधे रास्ते को बाधित कर रखा है। जिसकी वजह से यहाँ से गुजरने वाले स्कूली वाहन, छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीणों को आने – जाने में भारी समस्या हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि आधे से ज्यादा सड़क में बालू गिट्टी होने के कारण आए दिन घटना होती रहती है। आरोप है कि कई बार बालू में फिसलने से कुछ लोग चोटिल भी हुए और दुकानदार से शिकायत भी की लेकिन उसके द्वारा उल्टा बहस शुरू कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक दुकानदार द्वारा बगल में ट्रैक्टर पिकअप भी खड़ा कर दिया जाता है, जिससे सामने से वाहन आने पर स्कूली छात्रों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बगल में पानी भरे रहने से कभी-कभी छात्र-छात्राएं गिर के घायल भी हुए हैं। वहीं सूत्रों की माने तो दुकान के मालिक से बोलने पर दबंगई दिखाई जाती है। वहीं कुछ ग्रामीणों नाम ने छापने के शर्त में बताया कि सत्यम ट्रेडर्स के द्वारा टैक्स में हेरा फेरी भी की जाती है। कुछ सूत्रों ने बताया कि इनके द्वारा घटिया सीमेंट और सरिया की तौल में भी ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जाती है। ग्रामीणों ने शासन – प्रशासन से गोहार लगते हुए सड़क से अतिक्रमण हटाने व दुकाने कि जाँच कराने कि बात कही है। बगल में सोहागी पहाड़ भी है और वहां से भी पत्थर, लकड़ी चोरी होने कि शिकायतें आये दिन सुर्ख़ियों में रहती हैं। हालाँकि इस मामले में अभी किसी का नाम नहीं आया है लेकिन अगर शिकायतों कि जाँच हो तो लाखों कि हेरा फेरी कि पोल खुल सकती है।