दो मकानो का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आदतन अपराधी गिरफ्तार, मामला विश्वविद्यालय थाना रीवा का

दिनांक 20/06/24 को फरियादी बृजेश सिंह पिता जगत प्रताप सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी बगढा पेडिहन थाना बैकुण्ठपुर हाल बोदाबाग थाना विश्वविद्यालय द्वारा रिपोर्ट लिखाई कि दिनांक 18/06/24 को कोई अज्ञात चोर दिन में ही मकान का ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश कर सैमसंग कंपनी की एलईडी टीवी, एच.पी.कंपनी का गैस सिलेण्डर व नगदी रुपये चोरी कर ले गया है। जिस पर अपराध क्र 89/24 धारा 454, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह दिनांक 23/07/24 को फरियादी इन्द्रबहादुर प्रजापति पिता राजाराम प्रजापति उम्र 42 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास अजगरहा थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा इस आशय की रिपोर्ट किया कि 22/07/24 को कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोडकर अन्दर प्रवेश कर दो सोने की लाँकेट नगदी 8000/- रुपये व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र 23/24 धारा 305(5), 33(3) 875 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त दोनो प्रकरणो की विवेचना के दौरान चोरी के प्रकरणो के आदतन अपराधी बलराम कुशवाहा पिता चन्द्रभान कुशवाहा उम्र 38 वर्ष निवासी बाणसागर कालोनी समान वर्कशाप के पास थाना समान जिला रीवा को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई जो अपने साथी रवी विश्वकर्मा पिता गौरीशंकर विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी पोखरी टोला समान पीपल पेड के आगे थाना समान जिला रीवा के साथ मिलकर दिनांक 8/06/24 को बोदाबाग सौरभ नगर एवं दिनांक 22/07/24 को अजगरहा में मकान का ताला तोडकर अन्दर प्रवेश कर चोरी करना स्वीकार किया। उक्त दोनो आरोपीगणो को गिरफ्तार कर चोरी के मशरुका पृथक – पृथक जप्ती की गई है।

जप्ती मशरुका
सैमसंग कंपनी की एलईडी टीवी, एच.पी.कंपनी का गैस सिलेण्डर तथा दूसरे प्रकरण में दो सोने की लाकेट व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई है। इस धर – पकड़ में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष मिश्रा, उपनिरी मनीषा उपाध्याय, प्रआर.80 झलक नारायण पाण्डेय, प्रआर.792 अरुण कुमार चौबे, आर.997 लक्ष्मण अहिरवार, आर108 राजीव द्विवेदी, सैनिक 149 सनत समदडिया की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।