नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाला है। नीरज चोपड़ा से जितना उम्मीद था देश को उतना वह नहीं कर पाए। पेरिस ओलंपिक-2024 में भी उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद थी लेकिन नीरज गोल्ड नहीं ला सके और सिल्वर से ही भारत को संतोष करना पड़ा। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा था। वह इस खेल में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले पहले खिलाड़ी थे।
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में भारत को पहला सिल्वर दिलाया। उन्होंने दूसरे प्रयास में सीजन बेस्ट 89.45 स्कोर किया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने 92.97 मीटर (ओलिंपिक रिकॉर्ड) भाला फेंका। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (88.54 मीटर) को ब्रॉन्ज मिला। नीरज चोपड़ा इससे पहले टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीत चुके हैं। उनका नाम लगातार दो ओलिंपिक मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय एथलीट में शामिल हैं। नीरज चोपड़ा से पहले पहलवान सुशील कुमार और बैडमिंटन की शानदार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने लगातार दो ओलिंपिक मेडल जीते हैं।
चाकघाट बीच बाजार में स्थित दो तल्ला जर्जर भवन, कभी भी ढह सकता है