रीवा कलेक्टर ने आमजनता के 100 आवेदन पत्रों में की जन सुनवाई

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने आमजनता के 100 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जन सुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजनता के आवेदनों पर तत्परता से कार्यवाही करें। आवेदनों का सात दिनों की समय सीमा में निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। आवेदक को भी आवेदन में की गई कार्यवाही से अवगत कराएं। जन सुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, एसडीएम हुजूर सुश्री वैशाली जैन तथा डिप्टी कलेक्टर श्रेयश गोखले ने भी आमजनता के आवेदनों पर सुनवाई की।

जन सुनवाई में सुदामा प्रसाद निवासी बैकुण्ठपुर ने संयुक्त खाते की जमीन को अवैध तरीके से पेट्रोल पंप के लिए 30 साल के लीज पर देने की जाँच के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम सिरमौर को प्रकरण की जाँच के निर्देश दिए। अंकित मिश्रा निवासी लौरी नम्बर तीन ने उनकी पुस्तैनी जमीन पर घर बनाने से रोकने तथा अवैध कब्जा करने वालों पर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम मनगवां को मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। सुधा कुशवाहा निवासी करहिया नम्बर एक ने उनके पति रामाश्रय कुशवाहा भृत्य शिक्षा महाविद्यालय की मृत्यु पर बेटी को अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

जन सुनवाई में विजय तिवारी निवासी बड़ागांव ने खसरा क्रमांक 361 में दर्ज सरकारी जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने अधीक्षक भू अभिलेख को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। आरके राय निवासी सरस्वती सदन बाँसघाट रीवा ने उनके घर के समीप जर्जर मकान को गिराने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। रावेन्द्र द्विवेदी निवासी करहिया ने नक्शा तरमीम के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम सिरमौर को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए। मनविश्राम कोटवार ग्राम डोल ने लंबित वेतन के भुगतान के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम सिरमौर को तत्काल वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए। सियाबाई साकेत निवासी धवैया ने उनके स्वामित्व की जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार मनगवां को मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जन सुनवाई में उपचार सहायता, छात्रवृत्ति भुगतान, बिजली कनेक्शन, अतिक्रमण हटाने, अनुग्रह राशि के भुगतान सहित विभिन्न आवेदनों में सुनवाई की गई। जन सुनवाई में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now