सोहागी पहाड़ सड़क की डिज़ाइन हादसों के लिए जिम्मेदार, निर्माणकर्ता बंसल कंपनी पर हो कार्यवाही


रीवा। सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने सड़क डिज़ाइन और खराब गुणवत्ता को लेकर फिर उठाई आवाज

दिनाँक 21 अक्टूबर 2022 कि बीती रात अड़गड़नाथ मंदिर सोहागी पहाड़ के पास एक यात्री बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद हादसे में 14 यात्रियों की मौके पर मृत्यु हो जाने और कई घायल होने के बाद एक बार पुनः मनगवां से चाकघाट वाया सोहागी पहाड़ की सड़क डिजाइन और गुणवत्ताविहीन कार्य को लेकर प्रश्न खड़े हो गए हैं।

सोहागी पहाड़ की गलत सड़क डिजाइन और गुणवत्ताविहीन कार्य सड़क हादसों का जिम्मेदार – शिवानंद द्विवेदी

मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी के द्वारा बताया गया की मनगवां से चाकघाट वाया सोहागी पहाड़ की सड़क डिजाइन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मापदंडों के अनुसार न होने के कारण लगातार ऐसे हादसे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मनगवां चाकघाट सड़क बनने के अगले महीने से ही जगह जगह से टूटने और उखड़ने लगी थी जो उसकी खराब गुणवत्ता की परिचायक है। उन्होंने बताया की मामले को लेकर शिकायत और ज्ञापन मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, पुलिस महानिदेशक भोपाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को दिया जा चुका है। जिसके उपरांत 28 अक्टूबर 2021 को मामले की जांच पुलिस अधीक्षक रीवा के निर्देश पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इंजीनियर हेमंत सिंह तिवारी के द्वारा की गई थी।

क्या मिला था जाँच में 

इस जांच के दौरान सड़क कई जगह पर गुणवत्ताविहीन पाई गई और टूटी उखड़ी और दबी हुई पाई गई थी। एनएचएआई सड़क के विषय में सोहागी पहाड़ सड़क डिजाइन की जांच करवाये जाने की भी बात कही गई थी। मामले में गुणवत्ताविहीन कार्य का मूल्यांकन और सत्यापन करने वाले कंसलटेंट इंजीनियर और मूल्यांकनकर्ता अधिकारियों पर भी कार्यवाही का उल्लेख मौके पर बनाए गए स्थल पंचनामा में किया गया था। इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा जांच को ठंडे बस्ते में दबा दिया गया और कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसका खामियाजा आमजन को अपनी जान गवा कर भुगतना पड़ रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिवानंद द्विवेदी रीवा (मध्य प्रदेश)

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now