जिले में उपलब्ध है 15164 टन यूरिया तथा 5867 टन डीएपी

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय ने आमजनता से मिले 66 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। संयुक्त कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जन सुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आमजनता से प्राप्त आवेदनों का निराकरण करें। जन सुनवाई में रणबीर यादव निवासी गड़रगवां ने जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने एसडीएम त्योंथर को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। ऊषा मिश्रा निवासी वार्ड क्रमांक 12 रीवा ने नाली निर्माण के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी निर्माण शाखा नगर निगम को नाली निर्माण कराने के निर्देश दिए। सुग्रीव पाल निवासी मझगवां ने सीमांकन तथा नक्शा सुधार के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने एसडीएम त्योंथर को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। धीरजलाल विश्वकर्मा निवासी रीवा ने शंकरलाल यादव निवासी करहिया के जाति प्रमाण पत्र की जाँच के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। सरोज शुक्ला निवासी क्योटी ने उनके शहीद पिता उमेश शुक्ला की बीमा की राशि, आर्थिक सहायता तथा परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी स्थापना शाखा को आवेदन में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सहायक कलेक्टर प्रपंज आर तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।