सड़क किनारे सुनसान में मिली 2 माह की नवजात, मज़बूरी या षड़यंत्र के लगाए जा रहे कयास

अनूप कुमार गोस्वामी, जवा। मामला रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत ग्राम कुशमैदा का है। जहाँ आज सुबह कुशमैदा गांव के लोगों ने सड़क के किनारे लगभग दो माह की एक बच्ची को लावारिस हालत में पड़ी देखा, लोगों द्वारा डायल 100 को सूचना दी गई। मौके पर डायल 100 के साथ – साथ जवा पुलिस भी बिना देरी पहुँच कर बच्ची को अपनी सुरक्षा में ले लिया। मिली जानकारी के मुताबिक नवजात बच्ची बब्बू सोनकर पिता महावीर सोनकर के घर के पास पड़ी हुई थी। नवजात बच्ची को जवा पुलिस द्वारा जवा थाने में लाया गया, जहां पर बच्ची को दूध पिलाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षणकिया गया। बच्ची स्वास्थ्य है। जावा पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। साथ ही जनता से अपील भी की गई की बच्ची को पहचान कर उसके परिजनों की सूचना पुलिस को दी जाये ताकि बच्ची की सुपुर्दगी अथवा भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्यवाही की जा सके। उक्त कार्यवाही में डायल 100 चालक बृजेश मिश्रा, आरक्षक महेंद्र कुशवाहा एवं आशीष कुशवाहा की भूमिका सराहनीय रही है।

अब सवाल यह है कि बच्ची साजिश के तहत सुनसान सड़क पर फेंकी गई या परिवार या मां कि मज़बूरी थी जो नवजात को दो महीने बाद सुनसान में मरने के लिए छोड़ दिया गया। फ़िलहाल पुलिस द्वारा जाँच शुरू कर दी गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now