खनिज विभाग ने अवैध परिवहन करते हुए 7 हाइवा किये जप्त

रीवा (मप्र)। खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन तथा परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशों के अनुसार खनिज, राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रहे हैं।

www.vindhyaalert.com
www.vindhyaalert.com

इस क्रम में गत रात रीवा गोविंदगढ़ मार्ग में वाहनों की जांच की गयी जांच के दौरान 4 वाहनों को ईटीपी में दिखाई गयी मात्रा से अधिक मात्रा में रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि जप्त वाहन गोविंदगढ़ पुलिस को सौंपे गये। खनिज तथा पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने हनुमना मार्ग एवं इलाहाबाद मार्ग पर भी वाहनों की जांच की। जांच के दौरान 3 हाइवा ईटीपी में दर्ज की गयी मात्रा से अधिक मात्रा में परिवहन करते हुए पकड़े गये। इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर संबंधित थाना क्षेत्रों में वाहनों को जप्त कर खड़ा कराया गया। सभी 7 प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किये जा रहे हैं। खनिज अधिकारी ने कहा है कि परिवहनकर्ता निर्धारित मात्रा में ही खनिज पदार्थों का परिवहन करे। ओवरलोड वाहनों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

विज्ञापन : अपने व्यवसाय को कम रुपये में ज्यादा लोगों तक पहुंचायें। click here

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now