MPPS स्कूल त्योंथर में छात्राओं के आत्मरक्षा पर जागरुकता अभियान

त्योंथर ,रीवा। एम पी पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल त्योंथर में सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल अपराध जागरूकता अभियान सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। आपको बता दें कलेक्टर रीवा एवं एसपी नवनीत भसीन द्वारा हल ही में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए बैठक की गई थी। जिसमें कहा गया कि बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक क्षमता का विकास होना आवश्यक है।

छात्राओं को बाल अपराध और बाल विवाह पर जागरूक किया गया। साथ ही उससे जुड़े बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। छात्राओं ने कुछ सवाल पूछा जिसका जवाब प्रशांत द्विवेदी अधिवक्ता और सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सदस्य प्रमोद तिवारी ने देकर छात्राओं को संतुष्ट किया। श्री द्विवेदी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम अगर शिक्षण संस्थानों में समय समय पर होते रहे तो बच्चों पर इनका अच्छा प्रभाव पडेगा।
कार्यक्रम मे अभय श्रीवास्तव, लवलेश द्विवेदी, शिक्षिका सरिता सिंह, का महत्वपूर्ण योगदान रहा

 

 

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now