परीक्षा केंद्र नज़दीक बनाने को लेकर छात्रों ने एसडीएम त्योंथर को सौंपा ज्ञापन लगाई गुहार, परीक्षा केंद्र की दूरी तक़रीबन 100 किमी, सुबह 7 बजे से शुरु होनी हैं परीक्षाएँ

रीवा ज़िले कि त्योंथर तहसील जो हमेशा से कई योजनाओं व सुविधाओं से वंचित रही है अब वो विश्व विद्यालय रीवा द्वारा ली जा रही परीक्षा के परीक्षा केंद्रों से भी वंचित होती नज़र आ रही। जिसके पीछे की वजह अभी तक साफ़ नहीं हुई है लेकिन परीक्षा केंद्र त्योंथर तहसील क्षेत्र से तक़रीबन 100 किमी दूर रीवा किए जाने से छात्र – छात्राओं में परेशानियों का सैलाब टूट पड़ा है।

आज सोहागी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन , खटिया, सोहागी रीवा के छात्र – छात्राओं द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी त्योंथर के नाम ज्ञापन सौंप कर अपनी परेशानी बताई। कुछ छात्र – छात्राओं से बात हुई जिनके द्वारा बताया गया कि हम लोग सोहागी कॉलेज, खटिया के छात्र हैं और हमारी परीक्षा शुरू होने वाली है लेकिन हमारा परीक्षा केंद्र अवधेश प्रताप सिंह विश्व विद्यालय रीवा बना दिया गया है, जो तक़रीबन 90 – 100 किमी पड़ता है। अब ऐसे में सुबह 7 बजे रीवा पहुँचना आसान नहीं क्योंकि हम सभी कि आर्थिक स्थिति इतनी भी सही नहीं है कि हम निजी गाड़ी बुक कर परीक्षा देने रीवा जा सकें। बड़े मुश्किल से तो हम लोग कॉलेज जा पाते हैं। कुछ छात्राओं ने बताया कि हमारी पढ़ाई इसी बात पर शुरू रखी गई कि पढ़ाई और परीक्षा नज़दीक में हो। उनका कहना है कि परीक्षा फॉर्म भरने के लिए है इतनी मिन्नतें करनी पड़ती हैं तो ऐसे भी रोज़ का हज़ार रुपए कैसे व्यवस्था हो पाएगी। कुछ छात्राओं ने कहा कि इस दौरान हमारी ज़िम्मेदारी कौन उठायेगा। परीक्षा केंद्र अगर पास होगा तो हम आराम से परीक्षा भी दे लेंगे और आगे की पढ़ाई भी जारी रहेगी। कुछ छात्रों का कहना है कि मौसम भी ख़राब रहता है ऐसे में किसी तरह जुगाड़ हो भी गया तो रास्ते में हादसे या जाम में फँस कर परीक्षा से वंचित हो जाएँगे और भविष्य ख़राब हो जाएगा। कुछ छात्रों द्वारा अपनी समस्या त्योंथर 70 विधायक सिद्धार्थ तिवारी को भी बताओ गई। सूत्रों की माने तो परीक्षा केंद्र के बदलाव को लेकर विश्व विद्यालय प्रबंधन कुलपति एवम् कुलसचिव छात्र हित में आदेश जारी कर सकते हैं हालाँकि खबर लिखे जाने तक कोई भी आदेश नहीं मिला है। फ़िलहाल छात्रों को विश्वविद्यालय प्रबंधन से काफ़ी उम्मीदें हैं और उनको जो आश्वासन मिलें हैं उन्हें अपेक्षा है विश्व विद्यालय प्रबंधन उनकी बात सुनेगा।

Dime Store वॉल शेल्फ लिविंग रूम बुक शेल्फ के लिए check here

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now