किसी भी गौवंश को बेसहारा नहीं रहने दिया जाएगा – उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने त्योंथर तहसील के चन्द्रपुर स्थित झोटिया ग्राम में प्रताप गौशाला प्रांगण में आयोजित 41 दिवसीय गो ग्राम जन जागृति यात्रा का समापन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी गौवंश को बेसहारा नहीं रहने दिया जाएगा। जिले में बसामन मामा गौ वन्य विहार अभ्यारण्य में हजारों गायों को आश्रय दिया जा रहा है। जिसमें गौवंश की सेवा होने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। जिले में चार-पाँच स्थानों पर गौ वन्य विहार शुरू करने के प्रस्ताव भेजे गए हैं। इन्हें शीघ्र मंजूरी दिलाकर गौ अभ्यारण्यों का निर्माण कराया जाएगा। इनका संचालन आमजनता के सहयोग से करेंगे। इनमें गौवंश की सेवा करने के लिए गौसेवकों की तैनाती की जाएगी जिन्हें हर माह राशि देने की व्यवस्था की जाएगी। गौमाता में सभी देवताओं का वास होता है। गौ सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उप मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास तथा गौशालाओं के संबंध में दिए गए मांग पत्र के संबंध में कहा कि इन्हें पूरा कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करूंगा। समारोह में उप मुख्यमंत्री ने गोपालकृष्ण महाराज तथा बालकृष्ण महाराज एवं अन्य गौसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में उप मुख्यमंत्री ने श्री प्रताप गौशाला में गौपूजन कर गौमाता का आशीर्वाद लिया। समारोह में पूर्व विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता मांझी, श्री सुशीलचन्द्र शुक्ला, श्री कौशलेश तिवारी, श्री राजेन्द्र शुक्ला, श्री राजेश पाण्डेय सहित संतजन व गौ भक्त तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Lenovo Thinkpad T460 (Core i7 6th Gen/ 8GB Ram/ 256GB SSD/ Webcam/ 14”/ Win-10 Pro) check price

25 जून को लगेगा बाल अधिकार संरक्षण आयोग का शिविर

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now