चाकघाट। चाकघाट थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नशीले पदार्थ के मामले में कार्यवाही करके दो आरोपियों से चार पहिया लक्जरी गाड़ी सहित 2400शीशी नशीली कफ शिरफ बरामद की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 7 जून को थाना चाकघाट पुलिस को मुखविर द्वारा मिली सूचना एवं साइबर टीम रीवा की मदद से इलाहाबाद से रीवा की ओर लाई जा रही है नशीली कफ शिरप के मामले में दो आरोपियों आकाश वर्मा उर्फ अंशु , राजकुमार यादव उर्फ लाला दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 18 थाना सिविल लाइन रीवा (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया है। अवैध कोरेक्स परिवहन में प्रयुक्त गाड़ी को भी जप्त किया गया है। थाना चाकघाट में अपराध क्रमांक 116 /2024 धारा 8, 21, 22 एन. डी. पी. एस.एक्ट से 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपियों के पास से गाड़ी के अंदर सफेद रंग की प्लास्टिक की 10 बोरियों में कुल 2400 नशीली कफ सिरप की शीशी रखी हुई थी जिसकी कीमत 408000/एक्सयूवी रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 19 एम एच 0009 कीमती 10 लख रुपए, मोबाइल कीमत 32000 / नगदी ₹520/रुपए बरामद किया गया है। मामले में कार्रवाई करने वाले उप निरीक्षक संजीव शर्मा, सहायक निरीक्षक के बृजभान सिंह आरक्षक बृजेंद्र जायसवाल, अमित सिंह, अजय सिंह, शिवम सिंह, विकर्ण प्रताप सिंह, रमाशंकर तिवारी, आदि का सहयोग सराहनीय रहा। (रामलखन गुप्त)
Cotton Short Nighty for Women |
Check Price |
Hosiery Cotton Long T-Shirt |
Check Price |