विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची ग्राम पंचायत चंदई

आज रीवा जिला के त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र 70 के ग्राम पंचायत चदई मे विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जिसमे मुख्या कार्यक्रम के अध्यक्षता राजेश गौतम के द्वारा संपन्य कराया गया, जिसमे ग्राम चंदई के वरिष्ठ सरपंच प्रतिनिधि रामबहोर यादव जी सचिव GRS रोजगार सहायक विनोद तिवारी जीराजस्व विभाग के कर्मचारी पटवारी संग अध्यक्ष नागेंद्र साहू/स्वास्थ विभाग की एएनएम मनोरमा आदिवासी आगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रीतिमा द्विवेदी आशा श्री मति नीलम गौतम/सूर्यकाली मिश्रा /सामाजिक कार्यकर्त्ता दीपेंद्र मिश्रा जी अधिवक्ता आशुतोष द्विवेदी उद्दीप कुमार द्विवेदी अमन द्विवेदी पंकज द्विवेदी, शंकर दयाल तिवारी सौरभ कुमार द्विवेदी दिलीप कुमार तिवारी श्री कृष्ण मिश्र (दरोगा जी) समस्त ग्राम पंचायत के जनप्रति उपस्थित रहे। जिसमे शासन प्रशासन की प्रमुख योजना के संबंध में जानकारी औगत कराया एवम शांति पूर्वक कार्यकम संपन्य कराया गया।

राजस्व महाअभियान का पटवारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now