आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय द्वारा गतदिवस एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 5 कंपनियों प्रगतिशील बायोटेक रीवा, भारतीय जीवन बीमा निगम, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, वर्क टूगेदर रीवा एवं आईसेक्ट (एलएण्डटी इंदौर) रीवा द्वारा युवाओं का चयन किया गया।
उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 206 आवेदकों द्वारा पंजीयन कराया गया, जिसमें से 138 आवेदको को विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित कर आफर लेटर/एलओआई प्रदान किया गया।
Post Views: 184