अधिवक्ता संघ जवा का छः सूत्रीय मांगों को लेकर धरना 21 अप्रैल से लगातार जारी

अनूप गोस्वामी, कुठिला। अधिवक्ता संघ जवा द्वारा छः सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील प्रांगण जवा में 21 अप्रैल 2023से अनवरत धरना जारी है। आज धरना पर बैठे अधिवक्ता संघ जवा के सचिव राधेश्याम तिवारी ने हमारे मीडिया चर्चा करते हुए बताया कि धरने की छः सूत्रीय मांगों मे व्यवहार न्यायालय , अस्पताल, नगर परिषद , उपकृषि मंडी , नियमित अनु विभागीय न्यायालय का संचालन सहित उप पंजीयक कार्यालय खोले जाने की मांग के साथ शुरू हुआ था। जिसमे से कुछ मांगें पूरी हों रही और कुछ मांगें नहीं जिसके लिए हम अधिवक्ता संघ जवा उन सभी मांगों के लिए आज भी धरने पर बैठे हैं जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक धरने के मध्यम से हम अनवरत लड़ाई लड़ते रहेगें। उक्त धरने के सहयोग मे एडवोकेट बृजेश द्विवेदी,शरबत महमूद किशनलाल गुप्ता, मुआली मांझी, शिवबहादुर सिंह, विद्याकांत पांडेय,रामजतन गुप्ता सहित भारी संख्या में अधिवक्ता एवं आमजन मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now