आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा थाली बजाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

अनूप गोस्वामी, कुठिला। पूरा मामला रीवा जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना का है। जहां आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने अपने पर्यवेक्षकों के माध्यम से वेतनमान में हो रही विसंगतियों को दूर करने के लिए कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। साथ ही थाली बजाकर मध्यप्रदेश सरकार को जगाने कि बात कही है। इस कार्यक्रम में सभी केंद्रों के आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया औरअपनी मांगों को मनवाने के लिए नारेबाजी भी की, जिसमें “13000 में दम नहीं 26000 से काम नहीं” के नारे जोर शोर से लगाए गए। हालाँकि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में तक़रीबन सभी विभागों कि महापंचायत बुलाई गई थी, जिसमें लगभग सभी कि मांगो पर विशेष ध्यान कि बात कि गई थी और कुछ मानदेय और सुविधाएँ भी बढ़ाने कि घोषणायें भी कि गई थी। जानकारी के मुताबिक पहले भी आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश व्यापी हड़ताल कि जा चुकी है। अब ऐसे में फिर से मानदेय और अन्य सुविधाओं को लेकर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का हल्ला बोल प्रदर्शन कहीं सरकार कि आंख में किरकिरी न साबित हो।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now