चाकघाट रामलीला कमेटी का गठन जितेंद्र गुप्ता अध्यक्ष एवं अभिषेक बने महामंत्री

रामलखन गुप्त, चाकघाट। स्थानीय रामलीला एवं धर्मदा कमेटी की एक बैठक रामलीला भवन में आयोजित की गई। जिसमें आगामी सत्र के लिए नई कमेटी का गठन किया गया । आयोजित नागरिकों की बैठक में गत सत्र के आय व्यय का अवलोकन के पश्चात रामलीला धर्मादा कमेटी के अध्यक्ष पद पर जितेंद्र गुप्ता जीतू, उपाध्यक्ष पद पर योगेश केसरवानी चिंटू ,महामंत्री अभिषेक केसरवानी बुलेट, मंत्री शगुन केसरी एवं कोषाध्यक्ष अतुल केसरवानी को सर्वसम्मति से चुना गया। चाकघाट नगर की रामलीला विगत 50 वर्षों से अधिक समय से संचालित हो रही है और इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। यहां का दशहरा महोत्सव भी इस अंचल का विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है जिसे पूरी गरिमा को परंपरागत ढंग से मनाए जाने की योजना बनाई जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now