7 अगस्त को प्रतिभावान छात्रों को नगर परिषद करेगी सम्मानित

रामलखन गुप्त, चाकघाट। नगर परिषद चाकघाट द्वारा अपने नगर की सीमा में संचालित विद्यालयों के 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को जो अपने विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय एवं नगर को गौरवान्वित किया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। चाकघाट नगर परिषद के अध्यक्ष विभव कुमार जयसवाल ने बताया है कि नगर परिषद की सीमा में अध्ययन करने वाले विद्यालयों के विद्यार्थियों को जिन्होंने 10वीं एवं 12वी बोर्ड की परीक्षा में अपने विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया है उन्हें आगामी 7अगस्त को एक समारोह के दौरान प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।इस सम्मान के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा। जिससे पढ़ाई के प्रति उनकी रूचि निरंतर बढ़ती रहे। नगर परिषद द्वारा इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए आगामी 7 अगस्त का दिन निश्चित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के विभिन्न विद्यालयों से अब तक 48 छात्रों की सूची प्राप्त हुई है। साथ ही नगर के सभी विद्यालयों को मिलाकर जिसे सर्वाधिक अंक मिला है उसे विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। (रामलखन गुप्त)

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now