सोनौरी। ताज़ा मामला रीवा जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत सोहागी थाना क्षेत्र के सोनौरी चौकी का है। जहाँ सड़क पर एक बच्ची को बचाने के चक्कर में नारेंद्र मिश्र पिता गंगा प्रशाद मिश्र ग्राम बेदौलिहा दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोनौरी बाजार का बताया जा रहा है। हादसे में बाइक सवार को मुँह और सर में गंभीर चोटें आई हैं। फ़िलहाल मौके पर मौजूद हमारे संवाददाता ने तत्परता दिखाते हुए परिजनों को जानकारी दे दी थी। परिजनों द्वारा घायलों को चाकघाट ले जाया जा रहा है। ( ब्रह्मानंद त्रिपाठी, बहरैचा )
Post Views: 433




