उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एक मार्च से, प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड जारी किया जा चुके हैं। जिन आवेदकों ने वर्ग एक शिक्षक भर्ती के फॉर्म भरे हैं वो एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के द्वारा अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एक मार्च से आयोजित होगी जिसके लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने समय-सारिणी जारी कर दी है। वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं। यह आनलाइन परीक्षा दो पालियों में सुबह नौ से 11.30 बजे और दोपहर तीन से शाम 5.30 बजे तक होगी। दोनों पाली की परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग का समय दो घंटे पहले का रखा गया है। पहली पाली के लिए सुबह सात से आठ बजे तक और दूसरी पाली के लिए दोपहर 12 से एक बजे तक का रिपोर्टिंग समय है। जानकारी के मुताबिक एक मार्च को हिंदी, दो मार्च को अंग्रेजी, तीन मार्च को गणित, चार मार्च को जीव विज्ञान, पांच मार्च को वाणिज्य, छह मार्च को संस्कृत, सात मार्च को भूगोल, 10 मार्च को गृह विज्ञान व अर्थशास्त्र, 11 मार्च को राजनीति शास्त्र का पेपर होगा। जिसमें तक़रीबन 1.70 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। राजधानी भोपाल में 10 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सूत्रों कि माने तो आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी।

दो बार देनी होगी परीक्षा
इस बार अभ्यर्थियों को दो बार परीक्षा देनी होगी। पात्रता परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी चयन परीक्षा में शामिल होंगे। शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर शिक्षक चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिक्षक पात्रता परीक्षा में अर्हतता प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now