विधानसभा अध्यक्ष करेंगे विकास यात्रा कि अगुआई , होगा सुलभ काम्पलेक्स का भी भूमिपूजन

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम आज 8 फरवरी को दोपहर 12.20 बजे दुबगवां में अखिल पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शामिल होंगे। वे दोपहर एक बजे देवतालाब के ग्राम नौढ़िया में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष अपरान्ह 2.50 बजे उरूआ ग्राम में मंगल मैरिज गार्डन का शुभारंभ करेंगे। वे अपरान्ह 3.30 बजे नईगढ़ी में आयोजित विकास यात्रा में शामिल होंगे तथा चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित डॉक्टर, नर्स, आवास परिसर का लोकार्पण करेंगे। वे नगर पंचायत भवन का भूमिपूजन करेंगे। इसके उपरांत वे माता अष्टभुजा धाम में सुलभ काम्पलेक्स का भूमिपूजन करेंगे।

अपरान्ह 5.45 बजे त्योंथर के उसरी ग्राम के खेल मैदान में स्व. बलिकरण सिंह स्मृति खेल महोत्सव में शामिल होंगे। अपरान्ह 6.45 बजे रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now