एक और पंचायत सचिव पर गिरी गाज, तत्काल प्रभाव से निलंबित

गंगेव। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने जनपद पंचायत गंगेव के सचिव रामदास साकेत को कदाचरण करने पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (पंचायत सचिव भर्ती एवं सेवा शर्ते नियम 2011 के अन्तर्गत) तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि बेलवा पैकान के सचिव रामदास साकेत ने ग्राम पंचायत बेलवा पैकान में बिना कार्य कराये अनाधिकृत रूप से 21 लाख 272 रूपये आहरित कर लिए एवं ग्राम पंचायत गंगेव में 10 लाख रूपये आहरित किये। सचिव श्री साकेत द्वारा उपरोक्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं कारण बताओ नोटिस का जबाव प्रस्तुत नहीं किया गया। ग्राम पंचायत बेलवा पैकान के सचिव रामदास साकेत द्वारा वित्तीय अनियमितता की गयी है। सचिव श्री रामदास साकेत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। (JS)

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now