पूज्य संत शिरोमणि रैदास जी की 646 वी जयंती पर विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल का जय घोष

मऊगंज। आज पूज्य संत शिरोमणि रैदास जी की 646 वी जयंती के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग द्वारा बिछरहटा प्रखंड के चादेह ग्राम में हनुमान मंदिर के पास पूज्य संत शिरोमणि रविदास जी महाराज जी की जयंती मनाई गई जिसमे विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल जिला मऊगंज के जिला मंत्री बृजेश हिन्दू जी द्वारा बताया गया की –

जाति एक जा एकहि चिन्हा, देह अवयव कोई नहि भिन्ना।
कर्म प्रधान ऋष-मुनि गावें, यथा कर्म फल तैसहिं पावें।।
जीव कै जाति बरन कुल नाही, जाति भेद है जग मुरखाई।
नीति-स्मृति-शास्त्र सब गावें, जाति भेद शठ मूढ़ बतावे।।

रविदास जी के बारे में प्रसिद्ध कहावत जब मन चंगा तो कठौती में गंगा जन्म से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है। सभी अपने कर्मों से महान बनते हैं, गिरिवासी वनवासी वंचित बंधु सहोदर है सब अपने सबको लेकर साथ चले हम पूर्ण करे सबके सपने समरस जीवन से टूटेगी भेदभाव की काया इससे ही एकात्म हुआ है। सारा राष्ट्र हमारा बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक आदित्य सिंह चौहान जी द्वारा बताया गया कि, ” जात पात पुछै नहीं कोई हरि को भजै तो हरि का होई, कौन हमारी सब कि माता भारत माता भारत माता।

कार्यक्रम में बजरंग दल ग्राम संयोजक उदित सिंह जी ,पीयूष विश्वकर्मा जी , शिवम पटेल जी ,अभिषेक पटेल जी ,संजय पटेल जी,दिनेश प्रजापति जी ,अभिषेक सोनी जी ,शिवांशु सिंह जी ,बृजेश पटेल जी ,संजय जी ,पंकज पटेल जी मनीष साकेत जी ,राहुल साकेत जी सभी शामिल हुए।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now