कल विद्द्युत उपकेंद्र चौरा का होगा भूमि पूजन, ठेका एके इंफ़्रा वाराणसी को

त्योंथर। लम्बे समय से बिजली आपूर्ति कि समस्याओं को कम करने के लिए चौरा में विद्द्युत उपकेंद्र स्थापित करने कि बात चल रही थी। मिली जानकारी के अनुसार इसी मांग के चलते हुए कई बार त्योंथर बिजली कार्यालय का घेराव और आंदोलन भी हो चूका है। फ़िलहाल मिली जानकरी के अनुसार कल विद्द्युत उपकेंद्र चौरा का भूमि पूजन होना है। जिसमें मुख्य अथिति रीवा सांसद श्री जनार्दन मिश्रा द्वारा पूजन किया जायेगा। कार्यक्रम कि अध्यक्षता वर्तमान विधायक त्योंथर 70 श्री श्याम लाल द्विवेदी जी करेंगे।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now