गंगेव में विकास यात्रा के विरोध में धरने पर बैठे जनपद अध्यक्ष, सरपंच-पंच, घंटो मचा रहा बवाल

मनगवां। रीवा जिले के मनगवां विधानसभा अंतर्गत जनपद पंचायत गंगेव में विकास यात्रा को लेकर काफी बवाल हो गया। जानकरी के मुताबिक़ स्थानीय विधायक पंचूलाल प्रजापति द्वारा विकास यात्रा निकाली जानी थी। जिसके विरोध में गंगेव जनपद के जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी, सहित सभी सरपंच और पंचों द्वारा कई मांगो को लेकर अपनी बातों में अड़ गए और विकास यात्रा पर ग्रहण लगाते हुए धरने पर बैठ गए।

सूत्रों के मुताबिक़ विरोध में पहले सरकार के खिलाफ नारे बाजी की गई फिर काले झंडे लहराते हुए धरने पर बैठ गयें। धरने पर बैठे जन प्रतिनिधियों ने सरकार, विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्य नहीं करने का आरोप लगाए हैं। धरने पर बैठे जन प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार में भ्रस्टाचार बढ़ा है, कोई कार्य बिना पैसे के नहीं होता है। सैकड़ो ट्रांसफार्मर कई महीनों से खराब पड़े हैं, नलजल योजना जैसी कई योजनाएं है जो कागजो तक सीमित हैं।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now