न्यायोत्सव सप्ताह अंतर्गत केन्द्रीय जेल में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राकेश मोहन प्रधान एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री समीर कुमार मिश्र के नेतृत्व में केन्द्रीय कारागार में महिला बैरक में महिला बंदियों को उनके विधिक अधिकार एवं विधिक जागरुकता हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश श्रीमती अंजली पारें ने महिला बंदियो को उनके विधिक अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री समीर कुमार मिश्र ने महिला बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में बताया। प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती विश्वेश्वरी मिश्रा ने महिला बंदियों के साथ जेल में निवासरत बालकों के सबंध में उनके अधिकार व जेल में बालकों को प्राप्त होने वाली मूलभूत सुविधाओं के सबंध में जागरुक किया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत जेल में आयोजित होने वाले आयोजनो के सबंध में प्रकाश डाला। आभार जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर महिला बंदियों एवं उनके बच्चों को फल विस्किट एवं महिला बंदियों हेतु सेनटरी पैड भी वितरित किये गये। इस अवसर पर श्याम सिंह कुशवाहा, श्रीमती पूजा मिश्रा, श्री भीम सिंह, श्रीमती आरती तिवारी, सुमित सिंह, कुमारी बेनजीर अंजुम एवं श्रीमती कला ठकुराय उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now