मऊगंज में जनजातीय गौरव दिवस रथयात्रा का आज होगा शुभारंभ

भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्य समारोह 15 नवम्बर को कलेक्ट्रेटर मऊगंज में आयोजित किया जायेगा। इस क्रम में जिले भर में जनजातीय गौरव यात्रा निकाली जायेगी। जनजातीय गौरव रथयात्रा 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जिले के सभी विकासखण्डों का भ्रमण करेगी। इस संबंध में कलेक्टर मऊगंज श्री संजय कुमार जैन  ने बताया कि जिले के जनजातीय क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक विकास का संदेश देने के लिए रथयात्रा आयोजित की जा रही है। रथयात्रा 11 नवम्बर को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट मऊगंज से आरंभ होगी। रथयात्रा खुटहा आदिवासी बस्ती, खैरा, फरहदा, डिघिवार, सीतापुर, देवतालाब और भीर का भ्रमण करके उत्कृष्ट बालक छात्रावास में रात्रि विश्राम  करेगी। रथयात्रा 12 नवम्बर को दमोगढ, खटखरी, बिछरहटा, बरौव, गौरी और शाहपुर  का भ्रमण करते हुए बालक छात्रावास चरैया में विश्राम करेंगी। रथयात्रा 13 नवम्बर को हनुमना, मिसिरगवां, लासा, लौड़ी, हाटा, प्रतापगंज तथा घोगम का भ्रमण करते हुए बालक छात्रावास पिपराही में विश्राम करेंगी। रथयात्रा 14 नवम्बर को बीरादेई नगवार, जडकुड़, पिपराही, हर्रई प्रताप सिंह, सरदमन तथा बहेराडबर का भ्रमण करके बालक छात्रावास दमोदरगढ में रात्रि विश्राम करेंगी। रथयात्रा 15 नवम्बर को दमोदरगढ़ से प्रस्थान कर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय गौरव दिवस समारोह में शिरकत करेगी। कलेक्टर ने सभी विकासखण्डों के मंडल संयोजकों को रथयात्रा के लिए नोडल अधिकारी तैनात करके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रथयात्रा का भ्रमण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Click here for follow us –

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now