राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाओं को देखने का अवसर रीवा को मिलेगा – उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विश्वविद्यालय स्टेडियम में आयोजित स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल स्मृति टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा बड़े आयोजनों का केन्द्र बनता जा रहा है। समाजसेवी स्वर्गीय श्री भैयालाल शुक्ल की स्मृति में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में रीवा वासियों को राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाओं को देखने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता लगातार 10वें वर्ष सफलतापूर्वक आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने का अवसर मिल रहा है। हाल ही में रीवा में सैनिक स्कूलों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हमने कुछ दिनों पहले ही नौ सेना अध्यक्ष एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी का नागरिक अभिनंदन किया। रीवा में 6 से 9 नवम्बर तक अखिल भारतीय साहित्य परिषद का अधिवेशन आयोजित किया गया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे पूज्य पिता जी स्वर्गीय श्री भैयालाल शुक्ल से ही मुझे जनसेवा और समाज सेवा के संस्कार मिले हैं। उनके आशिर्वाद से ही मुझे जनकल्याण और क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करने की शक्ति मिलती है। पूज्य पिता जी से मिले संस्कार, गौमाता और आमजनों से मिला आशिर्वाद सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के लिए ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है। आज से रीवा से दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई जहाज की सेवा शुरू हो रही है। यह हवाई सेवा विन्ध्य के विकास की बड़ी छलांग साबित होगी। उप मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रंद्धाजलि दी। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का 10 से 16 नवम्बर तक राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, श्री राजगोपाल मिश्रा चारी, श्री सतीश सिंह, श्री प्रकाश सोनी, श्री गौरव पाण्डेय, श्री अखिलेश शुक्ला, श्री अरूण मिश्रा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now