मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर ने डीएलसीसी की बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वरोजगार संबंधित प्रकरणों को बैंक में प्रेषित कर समन्वय बनाकर स्वीकृति करायें। उन्होंने बैंकर्स से अपेक्षा की कि सभी प्रस्तुत प्रकरणों में स्वीकृति देते हुए उनका वितरण इसी माह के अंत तक आवश्यक रूप से करायें ताकि अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले वृहद स्वरोजगार मेले में उनको स्वीकृति पत्र प्रदान किये जा सके।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि अक्टूबर माह के अंत में रीवा संभागीय मुख्यालय में राज्य स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित है जिसमें रीवा जिले के दस हजार स्वरोजगार के हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जायेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य अनुरूप प्रकरण बैंकों को भेजें तथा उनको स्वीकृति दिलाकर वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में विशेष डीएलसीसी की बैठक में प्रगति की समीक्षा भी की जायेगी। बैठक में सीडी रेसियो की प्रगति की समीक्षा में बताया गया कि जिले का सीडी रेसियो 49 प्रतिशत है जिसमें गत त्रैमास से एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सेंट्रल बैंक, इंडियन बैंक व पंजाब नेशनल बैंक की कम प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। इस अवसर पर निर्देश दिये गये कि किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति में वृद्धि करें अभी जिले में 92 हजार केसीसी बन चुके हैं। ग्राम पंचायतों में रि एकेवायसी शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ दिलाने के कार्य में प्रचार-प्रसार के माध्यमों के उपयोग की बात की गई ताकि ग्राम वासियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। बैठक में विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र सिंह, आरबीआई के प्रतिनिधि, नावार्ड प्रतिनिधि, एलडीएम श्री जगमोहन सहित बैंकर्स व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




