घूमा में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन हेतु एक्सप्रेशन आफ इन्टरेस्ट का ईओआई आमंत्रण

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा रीवा जिले में स्थित विभागीय औद्योगिक क्षेत्र घूमा मे रिक्त औद्योगिक भूखंडो के आवंटन हेतु 15 सितंबर को अपरान्ह 5 बजे तक एक्सप्रेशन आफ इन्टरेस्ट आमंत्रित किए गए है। उक्त प्रकिया विभागीय पोर्टल एमपी एमएसएमई डाट जीओव्ही डाट इन की जाएगी। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जेपी तिवारी ने बताया कि प्रत्येक भुखंड हेतु आवेदन शुल्क 5 हजार रूपये होगा। आवेदन शुल्क वापसी योग्य नही होगा। आवेदन शुल्क के अतिरिक्त आवेदित भूमि हेतु आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रीमियम की 25 प्रतिशत अगिम राशि पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन जमा करनी होगी। भूखंडो का आवटन मध्यप्रदेश एमएसएमई के औद्योगिक भूमि का भवन आंवटन एवं प्रबंधक नियम 2025 के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगां। नियम, प्रक्रिया एवं भुखंडो आदि की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट एमपी एमएसएमई डाट जीओव्ही डाट इन से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now