शिविर लगाकर सात दिनों में लक्ष्य के अनुसार बनाएं आयुष्मान कार्ड – कलेक्टर

कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि पिछले दो दिनों में जिले भर में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगाए गए शिविरों में 6024 कार्ड बनाए गए हैं। प्रत्येक विकासखण्ड में 15 से 20 हजार पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शेष हैं। स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग तथा खाद्य विभाग मिलकर शिविर लगाएं। आगामी सात दिनों तक लगातार शिविर लगाकर लक्ष्य के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाएं।

कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक जनपद कार्यालय तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी कार्यालय में अभियान के लिए कंट्रोल रूम बना दें। इसमें स्वास्थ्य विभाग के भी कर्मचारी तैनात रहें। शिविरों में नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी तथा ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आयुष्मान कार्ड बनाएं। पात्र हितग्राहियों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता कार्ड बनाने के लिए शिविरों तक पहुंचाएं। यदि कोई व्यक्ति अधिक आयु के कारण शिविर में नहीं आ सकता है तो घर जाकर उसके आयुष्मान कार्ड बनाएं। समग्र पोर्टल से 70 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों की सूची निकालकर उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविरों तक ले जाएं। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सीएमओ तथा बीएमओ लगातार शिविरों की निगरानी करके समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। गत दो दिन के शिविरों में जवा विकासखण्ड में सबसे अच्छा कार्य किया गया है। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े ने मोबाइल एप और पोर्टल के माध्यम से स्वयं आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सभी एसडीएम, जनपद के सीईओ, सीएमओ तथा बीएमओ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now