रीवा संभाग में 56.37 लाख हितग्राहियों को मिल रहा है खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ

गरीब परिवारों सहित 29 श्रेणियों में शामिल पात्र परिवार के सदस्यों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया जाता है। रीवा संभाग में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित 2576 उचित मूल्य दुकानों से हर माह 56 लाख 37 हजार 23 हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इससे रीवा संभाग के 13 लाख 7 हजार 529 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। इनमें प्रत्येक सदस्य को पाँच किलो के मान से खाद्यान्न प्रदान किया जा रहा है।

इस संबंध में प्रभारी आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पात्र परिवारों को राशनकार्ड तथा पात्रता पर्ची जारी की गई हैं। इनके आधार पर उचित मूल्य दुकानों से पीओएस मशीन के माध्यम से सत्यापित कर खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। संभाग के मैहर जिले में 286 उचित मूल्य दुकानों से 6 लाख 17 हजार सात, मऊगंज में 269 दुकानों से 5 लाख 42 हजार 190 तथा रीवा जिले में 655 उचित मूल्य दुकानों से 12 लाख 44 हजार 762 हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। सतना जिले में 536 उचित मूल्य दुकानों से 10 लाख 77 हजार 474, सीधी जिले में 448 उचित मूल्य दुकानों से 10 लाख 52 हजार 994 एवं सिंगरौली जिले में 382 उचित मूल्य दुकानों से 11 लाख 2 हजार 596 हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now