मिली जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदई एवं ग्राम पंचायत फरहदी के बीच से गुजरने वाले पहाड़ी बरसाती नाले में चंदई गांव के ही निवासी द्वारा जबरन भवन निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी वजह से निकट भविष्य में नाले का पानी बाधित होने की वजह से राजाबांध बस्ती व बिरसामुंडा बस्ती सहित कई अन्य क्षेत्र यहाँ तक कि आवागमन का मार्ग भी बाधित हो सकता है। इस सम्बन्ध में एक शिकायत पत्र अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुभाग त्योंथर को दिया गया। जिस आधार पर नायब तहसीलदार द्वारा पटवारी हल्का को जाँच कर आवश्यक कार्यवाई के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Dell Latitude Laptop E5470 Intel Core i5 6th Gen under 20k |
click here |
समय रहते अगर उक्त मामले में कार्यवाई नहीं हो पाती है तो प्रशासन के लिए निकट भविष्य में सबसे बड़ी चुनौती नाले के रोके गए पानी से प्रभावित कई दर्जन परिवारों के लिए व्यवस्था करना व उनके रहने कि जगह ढूँढना हो सकती है।