धार्मिक स्थलों में बजने वाले लाउड स्पीकर को निर्धारित डेसीमल तक बजाने की दी गई समझाइश

collector

प्रशासन के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के संयुक्त दल ने जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर वहाँ बजाए जाने वाले लाउड स्पीकर को निर्धारित डेसीमल तक ही बजाए जाने की समझाइश दी गई। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर जवा तहसील के पटेहरा स्थित मदीना मस्जिद, हुसैनी मस्जिद, गुढ़ स्थित मदीना एवं सैयदाना मस्जिद, गुढ़ स्थित कष्टहरनाथ मंदिर, त्योंथर के मस्जिद तथा रीवा शहर के बोदाबाग के अब्दुल हाफिस व बाणसागर कालोनी के नूरानी मस्जिद तथा पीटीएस स्थित हनुमान मंदिर का राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के दल ने संयुक्त भ्रमण कर बजाए जाने वाले लाउड स्पीकर का वॉल्यूम निर्धारित डेसीमल तक रखने की समझाइश दी गई। उन्होंने पीटीएस हनुमान मंदिर में दो लाउड स्पीकर में से एक लाउड स्पीकर को हटाने के भी निर्देश दिए। संयुक्त दल ने निर्देशों का कड़ाई से पालन किए जाने के लिए संबंधितों से अपेक्षा की।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर हुई 1068985 क्विंटल गेंहू की खरीद

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now