क्या फिर शुरू होंगे चाकघाट में जुआ के अड्डे – वरिष्ठ पत्रकार रामलखन गुप्त

चाकघाट में जुआ का अड्डा एक लंबे समय से चल रहा था। यहां पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के दूर-दूर स्थान से आकर लोग जुएं के फड पर अपनी किस्मत आजमाते थे। हारे हुए जुआरी अपराध की दुनिया में बढ़कर अपराध करने के लिए मजबूर हो जाते थे किंतु चाकघाट में थाना प्रभारी ऊषा सिंह सोमबंशी (टीआई) के आने पर उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में जुआं के फड पर छापा डाला गया और खुले तौर पर चल रहा जुआ का अड्डा बंद कराया गया था। हो सकता है इस जुआं के अड्डे से तमाम जिम्मेदार लोग भी लाभान्वित होते रहे हो। जिसके कारण यह बात है लोगों को खलती रही कि यह जुआ का अड्डा क्यों बंद हुआ। अब यहां के थाना प्रभारी का पुलिस लाइन रीवा बुला लिया गया और चाकघाट थाने में ऊषा सिंह सोमवंशी के अधीन कार्य कर रहे उप निरीक्षक संजीव जी जो स्वयं को एसडीओपी कार्यालय त्योंथर में अटैच कर लिया था अब उन्हें चाकघाट का प्रभार सौंप दिया गया है । अपराध रोकने में पुलिस कितनी कामयाबी होगी यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन जुआं खिलाने वाले एवं मादक पदार्थों के सौदागर उत्साहित है कि उनके मन मुताबिक यहां की व्यवस्था अब ठीक हो गई है। अपराध को रोकने एवं अपराधियों को पकड़ने वाली सोमवंशी मैडम जिन्होंने अपराधियों पर नकेल डालने की जो शुरुआत की थी शायद कुछ लोगों को रास नहीं आया। पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं समाज चिताओं से आग्रह है थाना प्रभारी चाहे जिसे रखा जाए लेकिन अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों पर नकेल डालने का काम बंद नहीं होना चाहिए। (रामलखन गुप्त)

विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें – अतिरिक्त मुख्य सचिव

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now