अपर कलेक्टर मऊगंज ने उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण

अपर कलेक्टर मऊगंज अशोक कुमार ओहरी द्वारा मऊगंज जिले के उपार्जन केंद्र विछरहटा का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने कि किसानों को उपार्जन केंद्र में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए तथा समीक्षा आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें। उन्होंने उपार्जन केंद्र की व्यवस्थाओं के संबंध में उपस्थित किसानों से चर्चा की। उपार्जन केंद्र प्रभारी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि इस बात का विशेष ध्यान रखें की कोई भी किसान परेशान न हो, साथ ही उपार्जन केंद्र में आवक का आकलन कर पर्याप्त वारदाना की व्यवस्था बनाए रखें। भंडारण व परिवहन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए। मौसम की खराबी को ध्यान में रखते हुए खुले आसमान के नीचे पड़े अनाज की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में तिरपाल और अन्य साधन की भी उपलब्धता बनाए रखें।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now