जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर हुई 495582 क्विंटल गेंहू की खरीद

जिले में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक अप्रैल से सहकारी समितियों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जा रही है। जिले में 7 मई तक 9631 किसानो से 495582 क्विंटल गेहू की खरीद अब तक की गयी है। इसके लिए किसानों को 118 करोड़ 69 लाख 97 हजार की राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में अपर कलेक्टर तथा प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि उपार्जित गेहू का भण्डारण कराया जा रहा है। अब तक खरीदे गये गेहू में से 398315 क्विंटल गेहू का परिवहन किया जा चुका है। अब तक किसानों के बैंक खाते में 29 करोड़ 66 लाख 42 हजार 848 रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। गेहू खरीदी के लिए अब तक 15828 किसानों ने स्लॉट बुक किये हैं। गेंहू खरीद की अंतिम तिथि 20 मई है।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now