कलेक्टर ने नीम चौराहा से सुभाष तिराहे तक निमार्णाधीन सड़क का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने नीम चौराहे से सुभाष चौराहे तक बनायी जा रही सड़क का निरीक्षण किया तथा निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने नीम चौराहे में बनाये जा रहे नाला निर्माण कार्य को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिये तथा नगर निगम के अधिकारियों को सीवर लाइन व पेयजल पाइप लाइन का कार्य शीघ्र पूरा कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 15 मई तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा करा लिया जाय। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री सेतु निर्माण को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण मे जो व्यवधान आ रहे हैं उन्हें दूर कराते हुए नियत समय में कार्य को पूरा करायें। इस दौरान कार्यपालन यंत्री वसीम खान सहित नगर निगम के अधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus 1.83″ ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ स्मार्ट वॉच, AI वॉयस असिस्टेंस, 100 स्पोर्ट्स मोड Check Price

मासूम से दुष्कर्म फिर हत्या मामले में आरोपियों का पता नहीं, 23 अप्रैल की है घटना

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now