समिति प्रबंधक – ऑपरेटर नहीं मिल रहे खरीदी केंद्रों में, किसान परेशान

किसानों को उनकी उपज का अधिकतम दाम देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर फसल का उपार्जन किया जाता है। पंजीकृत किसानों से जिले के निर्धारित खरीदी केन्द्रों में गेंहू का उपार्जन प्रारंभ कर दिया गया है। जिले भर में सहकारी समितियों के माध्यम से नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा गेंहू की खरीद की जा रही है। हाल ही में कई खरीदी केंद्रों में आला अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कई खरीदी केंद्रों में कार्यवाई भी कि गई। ऐसे ही जनपद पंचायत त्योंथर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति अमाव द्वारा की जा रही खरीदी में भी कई लापरवाही देखने को मिली। जहाँ खरीदी की जा रही जगह में न तो ऑपरेटर मिले न ही समिति प्रबन्धक। साथ ही खरीदी केंद्र में वेयरहाउस के बाहर ख़रीदी के बाद गेंहू से भरी बोरी रखी मिली। एक तरफ भीषण गर्मी और दूसरी तरफ किसानों से मनमानी तरह से खरीदी कहीं न कहीं निर्देशों की अवहेलना नज़र आ रही। खरीदी को लेकर कुछ किसानों ने बताया कि अगर गुपचुप तरीके से निरीक्षण हो तो बहुत कुछ निकल कर बाहर आएगा। आपको याद दिला दें धान उपार्जन के समय भी कई बार शिकायतें हुई लेकिन उदासीन रवैये के चलते समिति पर कार्यवाई नहीं हो पाई। जिसके चलते किसानों ने अब शिकायत करना ही बंद कर दिया। अब देखना होगा कि मनमानी कर रही ऐसी समितियों में कार्यवाई कब तक होगी और किसान खुशहाल होगा।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now