खाद्य सुरक्षा से संबंधित प्रकरणों में अनावेदकों को आज उपस्थिति के निर्देश

file

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्न दूकानों, प्रतिष्ठानों व फार्मों की जांच की जाकर कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आवेदकगणों को उपस्थिति के निर्देश दिये गये थे परन्तु आवेदकों के अनुपस्थित रहने के कारण प्रकरण कई वर्षों से लंबित है। उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा संबंधित दूकानों, प्रतिष्ठानों व फार्मों के आवेदकों को 6 मई 2024 को अपर कलेक्टर न्यायालय में उपस्थिति के निर्देश दिये गये हैं।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

 उप संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीतम पाण्डेय निवासी कैलाशपुरी दूकान बसामन मामा डेयरी शिव दुर्गा मंदिर के पास अनंतपुर, संजय गुप्ता निवासी शारदापुरम दूकान जय माँ शारदा डेयरी, विनयदास नामिनी एनटेक्स ट्रान्सपोर्टेशन सर्विसेज प्रा. लि. गणेशम फेज-2 डी यूनिट-16 फोर्थ फ्लोर पिम्पल सौदागर पुणे, आसिफ अंसारी एनटेक्स ट्रान्सपोर्टेशन सर्विसेज प्रा. लि. गणेशम फेज-2 बिÏल्डग डी यूनिट-16 फोर्थ फ्लोर पिम्पल सौदागर पुणे, जितेन्द्र सिंह आदर्श वाटर प्यूरीफायर प्लांट इटमा सतना, अमरीश मिश्रा अन्नपूर्णा संस्कार वैली स्कूल के पास, अनूप सिंह निवासी सितपुरा जिला सतना, सुधीर कुमार जायसवाल निवासी पुलिस लाइन चौक रायबरेली उत्तरप्रदेश, अजय सिंह निवासी एफसीआई गोदाम के पास सिंहपुर रोड शहडोल तथा दीपक कुमार मिश्रा गोकुल फैमली रेस्टोरेंट की मार्ट के सामने बरा रीवा को 6 मई 2024 को अपर कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित हेतु निर्देशित किया गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।