ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल कटरा किनारे खुला कुआं, हर पल हादसे की संभावना

शिकायतकर्ता ने बताया कि मामला ग्राम पंचायत कटरा क्षेत्र के नामदेव बस्ती अंतर्गत स्थित विद्यालयों के बीच रास्ते के किनारे लंबे समय से कुआं खुला पड़ा हुआ है। जिससे हर पल हादसे की संभावना बनी रहती है। परंतु उक्त अनुपयोगी कुएं को ढकने अथवा बंद करने को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार से पहल नहीं हुआ है। बता दे कुआं मालिक रामप्रताप गुप्ता का कुआं सड़क के एक छोर पर है एवं दूसरे छोर पर जहां उक्त विद्यालय के सैकड़ो बच्चें आवागमन करते है। इसी के साथ ही कुछ कदमों में रास्ता है जिसमे हजारों लोग आते जाते हैं। इस विद्यालय के भी सैकड़ो बच्चों सहित उक्त मार्ग से विद्यालयों के वाहन भी आवागमन करते हैं परंतु इतनी बड़ी लापरवाही किसी दिन हादसे की वजह बन सकती है। मामले में स्थानीय लोगों द्वारा कटरा के पंचायत प्रतिनिधि एवम अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने को लेकर ध्यान आकर्षित करवाया है। गत दिवस क्षेत्र के मनिका गांव में हुए हादसे के पश्चात ऐसे खुले कुंए और बोरवेल को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। परंतु कटरा स्थानीय लोगों के अनुसार किसी भी प्रकार से रामप्रताप गुप्ता के अनुपियोगी कुआं में अब तक कोई कार्यवाही नजर नहीं आई है। (BTKG)

Murphy LED 15W डस्क टू डॉन ऑटो डे/नाइट ऑन/ऑफ स्ट्रीट लाइट, IP-65 आउटडोर लाइट (कूल व्हाइट, 1 का पैक, एल्युमिनियम)

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now